रामनगर-पर्वतीय जनजागृति प्रयास सेवा समिति के तत्वाधान में गर्जिया ज्योति महोत्सव का हुआ आयोजन।।
रामनगर-पर्वतीय जनजागृति प्रयास सेवा समिति रामनगर के तत्वाधान में 9 अप्रैल को गर्जिया ज्योति महोत्सव का आयोजन किया गया।
इस दौरान उत्तराखंड के जाने-माने लोक गायकों ने अपनी प्रस्तुति दी जूनियर हाई स्कूल लखनपुर में भव्य पंडाल बनाकर मां भगवती का विशाल जागरण किया गया।
समिति के अध्यक्ष दिनेश मेहरा ने बताया कि समिति द्वारा इस महोत्सव का आयोजन पिछले 6 वर्षों से किया जा रहा है।
जागरण में वैदिक जागर सम्राट मंगलेश डंगवाल, लोक गायिका मंजू सुंदरयाल, हरीमन,दीपक कुमार ,नंद किशोर पांडे ,हीरालाल आदि कलाकारों द्वारा मां भगवती के भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी।
जिससे भक्तजन मंत्रमुग्ध हो गए पूरा पंडाल माता के जयकारों से गूंज गया। इस वर्ष जागरण का विशेष आकर्षण रामनगर की एक 6 साल की बच्ची अंजलि कोटवाल द्वारा मां भगवती की आराधना की गई।
जिसमें इस नन्ही बच्ची ने स्वयं वाद्य यंत्र बजाकर अपने सुर से भक्तजनों को मोह लिया। आपको बता दें कि अंजली कोटवाल 15 से अधिक वाद्य यंत् बजाने का हुनर रखती हैं।
जिससे उनका नाम गिनीज बुक मैं भी भेजा जा चुका है। इस दौरान विधायक दीवान सिंह बिष्ट,नवीन करगेती, भावना भट्ट,पूरन नैनवाल,भुवन डंगवाल, गणेश रावत ,भुवन शर्मा ,कौशल्या शर्मा ,हेम नैनवाल ,हेम तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।


