नैनीताल। एक युवक अपनी प्रेमिका को मुरादाबाद से नैनीताल घुमाने के बहाने लेकर आ गया। यहां उसने युवती को हवस का शिकार बनाया और छोड़कर फरार हो गया। युवती ने पुलिस की शरण ली है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बताया जाता है कि मुरादाबाद निवासी एक युवती का आरोप है कि पिछले एक साल से युवक संग उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था। शनिवार सुबह युवक उसे घुमाने के लिए नैनीताल लाया। हाेटल में कमरा लेकर दाेनों पूरे दिन साथ में रहे। युवती ने आरोप लगाया है कि युवक ने उसके साथ होटल के कमरे में जबरन शारीरिक संबंध बनाए।
इसके बाद युवक उसको वापसी में काठगोदाम में छोड़ गया। थाना तल्लीताल में युवती ने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा ने बताया कि युवती की शिकायत पर मेडिकल जांच के बाद भोजपुर मुरादाबाद निवासी शमशाद के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।