corbetthalchal ramnagar रणजी ट्रॉफी
रामनगर के कौशिकी क्रिकेट ग्राउंड पर बीसीसीआई के राष्ट्रीय प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी का मैच उत्तराखंड और रेलवे के मध्य खेला जा रहा है मैच के दूसरे दिन रेलवे ने 233 रनों से आगे खेलना शुरू किया जिसमें 100 रन और जोड़कर रेलवे की पूरी टीम 120 ओवर खेल कर 333 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसमें मोहम्मद सैफ ने 211 गेंद पर 8 चौके और 7 छक्के की बदौलत 131 रन बनाकर आउट हो गए ।उनका साथ बी एच मेराई ने 89 रन बना कर दिया। विवेक सिंह ने 44 रन बनाए।
उत्तराखंड की तरफ से मयंक मिश्रा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए रेलवे के 6 विकेट झटके। देवेंद्र बोरा और अभय नेगी ने 2-2 विकेट लिए।
उत्तराखंड की पारी की शुरुआत में ही अहम बल्लेबाज अवनीश सुधा मात्र 4 रनों पर कुनाल यादव की गेंद पर बोल्ड हो गये। प्रशांत चोपड़ा 25 रन बनाकर चोट लगने के कारण रिटायर्ड हर्ट हुए । बाद मे कप्तान कुनाल चंदेल और युवराज चौधरी ने संभलकर खेलते हुए टीम का स्कोर 106 रन पहुंचा कर कप्तान कुनाल चंदेल बोल्ड हो गए। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक उत्तराखंड की टीम ने 50 ओवर खेल कर 2 विकेट पर 122 रन बना लिए हैं जिसमें युवराज सिंह 35 और भूपेन लालवानी ने 5 रन बनाकर खेल रहे हैं अभी भी उत्तराखंड 211 रनों से पीछे है जबकि दो दिन का खेल शेष है।
आज दूसरे दिन कौशिकी क्रिकेट ग्राउंड पर मैच देखने के लिए क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों की काफी भीड़ दिखी। इस अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के संयुक्त सचिव नूर आलम, राहुल पवार, हिमांशु चौहान ,मोहम्मद इकरार, शिशिर शर्मा ए के चहल, राजेंद्र सक्सेना और तमाम खेल प्रेमी उपस्थित रहे।




