हल्द्वानी-(बड़ी खबर) पहाड़ जाने वाले कृपया ध्यान दें,पहाड़ी से भारी मलबा आने के कारण नेशनल हाईवे बंद

ख़बर शेयर करें -

भवाली अल्मोड़ा हाइवे हुआ बंद

➡️ पहाड़ी से भारी मलबा आने के कारण नेशनल हाईवे बंद

➡️ भवाली अल्मोड़ा हाइवे पर आवाजाही पूरी तरह से #बंद है।

➡️ अल्मोड़ा जाने वाले यात्री वाहन खैरना से डायवर्ट होकर रानीखेत होते हुए अल्मोड़ा जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर मे डंपर विवाद से भड़की कहासुनी, फायरिंग की झूठी सूचना देकर फँसा शिकायतकर्ता

➡️ पिथौरागढ़ जाने वाले यात्री वाहन भीमताल खुटानी मार्ग से गंतव्य को जायेंगे।

बीती शाम क्वारब पुल पर पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आ गया । जिस कारण एनएच पर आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने यह परीक्षा परिणाम किया निरस्त, पढ़े

Nainital Police स्थल पर मौजूद है और प्रशासन के सहयोग से जेसीबी से मलबा हटाने का काम चल रहा है।

➡️ सभी यात्रियों से अनुरोध है कृपया असुविधा से बचने हेतु अल्मोड़ा अथवा पिथौरागढ़ जाने के लिए उपरोक्त वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करें। रूट अपडेट की जानकारी के लिए नैनीताल पुलिस के पुलिस कंट्रोल रूम–9411112979 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-नैनीताल पुलिस अश्व दल में शामिल अश्व रूबी ने 14 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस, नम आंखों से शोक सलामी देकर ससम्मान किया विदा

Uttarakhand Police Kumaun Range Uttarakhand Police Nainital – The City Of Lakes Almora Police Uttarakhand
almora Uttarakhand Tourism

Ad_RCHMCT