हल्द्वानी-(BREAKING) पुलिस ने 50 नशे के इंजैक्शन के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-(BREAKING) पुलिस ने 50 नशे के इंजैक्शन के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।।

थाना बनभूलपुरा पुलिस ने  Avil Pheniramine व Buprenorphine के 50 अवैध नशे के इंजैक्शन के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।।

जनपद में बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम करने के क्षेत्र में अवैध नशे के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर अवैध नशे की तस्करी करने वालों एवं नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने हेतु पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के द्वारा  जनपद नैनीताल के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  युवती के साथ बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

निर्देशानुसार नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपूरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में देख-रेख शान्ति व्यवस्था / गस्त के दौराने मंगलवार को 01अभियुक्त के कब्जे से 25 इंजैक्शन Avil Pheniramine व 25 इंजैक्शन Buprenorphine कुल 50 अवैध नशे के इंजैक्शन बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

सोमवार को मनोज यादव मय हमराही कर्मगणो कानि0 अमनदीप सिह, कानि0 भूपेन्द्र जेष्ठा के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये 01 अभियुक्त मौ0 शाहरूख उर्फ बीडी पुत्र मौ0 अय्यूब नि0 हिमालय स्कूल के पास गौजाजाली (किराये पर) उम्र-25 वर्ष  को अवैध नशे के इन्जैक्शन की तस्करी करते हुये।

यह भी पढ़ें 👉  नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के दौरान युवक की मौत, पुलिस सीसीटीवी से करेगी खुलासा

इन्द्रानगर क्रासिंग से 20 मीटर गौला बाईपास रोड की ओर सड़क पर थाना-वनभूलपुरा से 25 इंजैक्शन Avil Pheniramine व 25 इंजैक्शन Buprenorphine कुल 50 अवैध नशे के इंजैक्शन बरामद किये गये।
  
थाना बनभूलपूरा में गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा एफआईआर नं0-169/22 धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट  पंजीकृत किया गया हैं।

अभियुक्ता का विवरण-
मौ0 शाहरूख उर्फ बीडी पुत्र मौ0 अय्यूब नि0 हिमालय स्कूल के पास गौजाजाली (किराये पर) उम्र-25 वर्ष 

यह भी पढ़ें 👉  नए साल से पहले कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हाई अलर्ट, वनकर्मियों की छुट्टियां रद्द

बरामदगी का विवरण-
अभियुक्त के कब्जे से 25 इंजैक्शन Avil Pheniramine व 25 इंजैक्शन Buprenorphine कुल 50 अवैध नशे के इंजैक्शन बरामद।

पुलिस टीम मे नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुर, उ0नि0 मनोज यादव,कानि0 अमनदीप सिह, कानि0  भूपेन्द्र जेष्ठा मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT