राज्य में वन विभाग द्वारा लगातार अवैध खनन को लेकर कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में बड़ी खबर हल्द्वानी वन विभाग क्षेत्र के सामने आ रही है यहां पर अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग की बड़ी कार्रवाई की है।अवैध खनन करते हुए डंपर पकड़ा।तराई पूर्वी के सुरक्षा दल की एक और कार्रवाई ।
प्रभागीय वनाअधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के निर्देशानुसार वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अलर्ट मोड पर ।तराई पूर्वी वन प्रभाग डीएफओ हल्द्वानी के निर्देशानुसार सभी अधिकारियों और कर्मचारी रहे सतर्कलगातार वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अपने काम के प्रति रहते हैं सचेत ।
वन सुरक्षा दल बाराकोली हल्द्वानी रेज के वन क्षेत्राधिकारी की सुरक्षा दल ने एक डंपर को नियम के विरुद्ध उप खनिज ले जाते हुए पकड़ा और उसको सीज कर दिया गया ।रात्रि गश्त के दौरान हल्द्वानी सितारगंज रोड पर गाड़ियों को चेक करा जिसमें एक गाड़ी UK06 Cb 3252 को चेक किया गया और उसमें रॉयल्टी से ज्यादा उपखनिज पाया गया ।
चंदन सिंह अधिकारी वन सुरक्षा दल के इंचार्ज उनकी टीम ने एक डंपर को पकड़ा जिसमें नियम से ज्यादा उप खनिज ले जाया जा रहा था और उसको सीज कर दिया गया ।चंदन सिंह अधिकारी वन क्षेत्राधिकारी ने कहा कि अवैध काम और अवैध कटान साथ ही अवैध उप खनिज कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जो करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी ।
वन सुरक्षा दल में वन विभाग के चंदन सिंह अधिकारी वन क्षेत्राधिकारी देवेंद्र प्रकाश आर्य डिप्टी रेंजर निर्मल रावत वन दरोगा सोनू कुमार वन बीट अधिकारी बाबूराम वन बीट अधिकारी कपिल वन आरक्षित चंदन सिंह वाहन चालक इस पूरी कार्रवाई में शामिल थे ।