हल्द्वानी-वन विभाग ने की अवैध खनन पर बड़ी कार्यवाही, उपखनिज ले जाते हुए डम्पर पकड़ा

ख़बर शेयर करें -

राज्य में वन विभाग द्वारा लगातार अवैध खनन को लेकर कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में बड़ी खबर हल्द्वानी वन विभाग क्षेत्र के सामने आ रही है यहां पर अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग की बड़ी कार्रवाई की है।अवैध खनन करते हुए डंपर पकड़ा।तराई पूर्वी के सुरक्षा दल की एक और कार्रवाई ।

प्रभागीय वनाअधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के निर्देशानुसार वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अलर्ट मोड पर ।तराई पूर्वी वन प्रभाग डीएफओ हल्द्वानी के निर्देशानुसार सभी अधिकारियों और कर्मचारी रहे सतर्कलगातार वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अपने काम के प्रति रहते हैं सचेत ।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में "ऑपरेशन रोमियो" के तहत पुलिस की कड़ी कार्रवाई: 63 अराजक तत्व गिरफ्तार

वन सुरक्षा दल बाराकोली हल्द्वानी रेज के वन क्षेत्राधिकारी की सुरक्षा दल ने एक डंपर को नियम के विरुद्ध उप खनिज ले जाते हुए पकड़ा और उसको सीज कर दिया गया ।रात्रि गश्त के दौरान हल्द्वानी सितारगंज रोड पर गाड़ियों को चेक करा जिसमें एक गाड़ी UK06 Cb 3252 को चेक किया गया और उसमें रॉयल्टी से ज्यादा उपखनिज पाया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  चीला नहर से अज्ञात शव बरामद, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

चंदन सिंह अधिकारी वन सुरक्षा दल के इंचार्ज उनकी टीम ने एक डंपर को पकड़ा जिसमें नियम से ज्यादा उप खनिज ले जाया जा रहा था और उसको सीज कर दिया गया ।चंदन सिंह अधिकारी वन क्षेत्राधिकारी ने कहा कि अवैध काम और अवैध कटान साथ ही अवैध उप खनिज कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जो करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा इस भर्ती परीक्षा मे अनुपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए update

वन सुरक्षा दल में वन विभाग के चंदन सिंह अधिकारी वन क्षेत्राधिकारी देवेंद्र प्रकाश आर्य डिप्टी रेंजर निर्मल रावत वन दरोगा सोनू कुमार वन बीट अधिकारी बाबूराम वन बीट अधिकारी कपिल वन आरक्षित चंदन सिंह वाहन चालक इस पूरी कार्रवाई में शामिल थे ।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali