हल्द्वानी: महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस का सख्त रुख, वायरल फेसबुक लाइव पर त्वरित कार्रवाई

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में सोशल मीडिया पर महिलाओं के प्रति अभद्र व्यवहार का मामला सामने आने के बाद नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने सख्त रुख अपनाया है। फेसबुक पर लाइव वीडियो के जरिए गाली-गलौच करने और राह चलती महिलाओं पर अश्लील टिप्पणियां करने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार, रक्षित शर्मा नामक फेसबुक यूजर ने लाइव वीडियो प्रसारित किया था, जिसमें वह वाहन चलाते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा था और सार्वजनिक स्थान पर महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहा था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस के संज्ञान में आया।

यह भी पढ़ें 👉  परिवार रजिस्टर में गड़बड़ी पर सख्त हुई धामी सरकार, प्रदेशव्यापी जांच के आदेश

वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी विजय मेहता को तत्काल कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देशों के अनुपालन में कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रक्षित शर्मा पुत्र ललित शर्मा, निवासी दमुवाढूगा को हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़ें 👉  दर्दनाक हादसा: 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो युवकों की मौत

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर संख्या 4/26 धारा 296 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है और उसे धारा 172 बीएनएस के अंतर्गत पुलिस हिरासत में लिया गया है।

इस मामले में SSP नैनीताल ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि जनपद नैनीताल पुलिस महिला सुरक्षा और सम्मान को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सोशल मीडिया या सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के प्रति अभद्र भाषा, अश्लील टिप्पणियां या आपत्तिजनक व्यवहार किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे कृत्यों में शामिल लोगों के खिलाफ तत्काल और कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Ad_RCHMCT