हल़्द्वानी-(दुखद) भारी लोहे के पाइपों की चपेट में आने से छात्र की मौत,मचा कोहराम।।

ख़बर शेयर करें -

हल़्द्वानी-(दुखद) भारी लोहे के पाइपों की चपेट में आने से छात्र की मौत, मचा कोहराम।।

हल़्द्वानी-क्षेत्र से दुखद खबर आ रही है,जहाँ गैस लाईन पाइपों के निचे दबकर छात्र की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार दोस्तों और भाई के साथ घर लौटते समय एक छात्र सड़क किनारे पड़े गैस पाइप लाइनों के ऊपर बैठ गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में अब ऑटो का इंतजार करना हुआ खत्म, रामनगर में हिटो हिट एप लॉन्च

अचानक पाइप फिसले तो रामपुर रोड स्थित जीतपुर नेगी कॉलोनी निवासी छात्र मनोज कश्यप (15) उनके नीचे दब गया। स्थानीय लोगों की मदद और पुलिस की मदद उसे लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।

छात्र के चाचा वीरेश कश्यप ने बताया कि बुधवार दोपहर मनोज अपने भाई नितिन और दोस्त रोहित व विमल के साथ रामपुर रोड से घर लौट रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  अब हर गांव पहुंचेगी डिजिटल क्लास: उत्तराखंड में 840 स्कूलों को मिला स्मार्ट टच

दौड़ते हुए थकान होने पर मनोज सड़क किनारे गैस लाइन बिछाने के लिए रखीं पाइपों पर बैठ गया। और पाइप गिरने लगे जिससे मनोज लोहे की करीब 10 पाइपों के नीचे दब गया।

नितिन और उसके साथियों ने शोर मचाया तो स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। इसी समय टीपी नगर चौकी इंचार्ज संजीत भी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से मनोज को बाहर निकालकर एसटीएच ले गए, जहां चिकित्सकों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  एसटीएफ ने नशे की कमर तोड़ी, 45 लाख की हेरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार

वहीं छात्र के परिवार में कोहराम मचा है।

Ad_RCHMCT