युवती से लंबे समय तक ‌करता रहा दुष्कर्म, फिर बनाया गर्भपात का दबाव

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में शर्मनाक घटना सामने आई है। पिथौरागढ़ जिले में एक युवती से शादी का झांसा देकर दो साल तक शारीरिक शोषण किया गया। युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

यह भी पढ़ें 👉  दीजिए बधाई-एम.पी. हिन्दू इंटर कॉलेज रामनगर की तीन बालिकाओं का राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, युवती ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने रविन्द्र कोठारी पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया। युवती ने बताया कि वर्ष 2022 से आरोपी उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर रहा है। गर्भवती होने पर वह उसे बच्चा गिराने का दबाव डाल रहा था और मारपीट भी कर रहा था। 

यह भी पढ़ें 👉  ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सरकार ने उठाए कई अहम कदम, लौटे 6282 लोग

तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 376 और 323 के तहत मुकदमा दर्ज किया। एसपी रेखा यादव के निर्देश पर जांच एसआई बबीता टम्टा को सौंपी गई है।

Ad_RCHMCT