यहां सीपीयू कर्मी पर लगा ट्रक चालक से मारपीट करने का आरोप

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में लगातार मारपीट की खबरें सामने आती जाती रहती है इसी क्रम में एक बड़ी खबर उधम सिंह नगर जिले से सामने आ रही है यहां पर सीपीयू कर्मी के ऊपर मारपीट करने का आरोप लगा है, यहां उधमसिंह नगर जनपद के रुद्रपुर सिडकुल चौक पर सीपीयू कर्मी पर ट्रक चालक से मारपीट का आरोप लगाते हुए ट्रक चालकों ने नैनीताल रोड को जाम कर दिया। सीपीयू कर्मी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर ट्रक चालकों ने जमकर हंगामा काटा। करीब एक घंटे से अधिक समय सिडकुल चौक जाम रहा।

यह भी पढ़ें 👉  स्विफ्ट कार में छुपा था भारी ड्रग्स का माल, पुलिस ने किया खुलासा, तस्कर अभी फरार

सिडकुल चौक से रात 11 बजे बाद ही भारी वाहनों की शहर में एंट्री होती है। ट्रक चालकों का कहना था कि जब ट्रक चालक नीरज ने रुद्रपुर की ओर जाना चाहा तो सिडकुल चौक में सीपीयू के एक कर्मी ने उसे रोक लिया। जब उसने 11 बजे बाद ही शहर में एंट्री करने की बात कही तो सीपीयू कर्मी ने चालक से मारपीट की। इससे गुस्साए ट्रक चालकों ने रामपुर- नैनीताल हाइवे को सिडकुल चौक के पास जाम कर दिया। करीब घंटे भर तक भारी संख्या में मौके पर पुलिस बल तैनात रहा। वहीं ट्रक चालक आरोपी सीपीयू कर्मी पर कार्यवाही की मांग को लेकर डेट हुए थे।

Ad_RCHMCT