शराब पीकर पत्नी से मारपीट करता था पति, जेवरात भी बेचे, मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एक महिला ने पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में वैलेजालीलॉज निवासी रजनी सागर ने कहा है कि उसका विवाह 29 अक्टूबर 2009 को मनीष कुमार गौतम पुत्र मेवा राम निवासी बदरीपुर, परेवा बरेली के साथ हुआ। आरोप है कि मनीष ने खुद को हिन्दुस्तान लीवर कंपनी में कार्यरत होने का झूठ बोलकर उससे विवाह किया। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही शराब पीकर आए दिन उसके साथ मारपीट करने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  बाल विकास परियोजना रामनगर द्वारा क्षेत्र मैं राष्ट्रीय पोषण माह के तहत पोषण भी पढ़ाई भी थीम पर पोषण दिवस कार्यक्रम का किया आयोजन

आरोप है कि शराब की लत पूरी करने के लिए पति ने उसके जेवरात बेच दिए। इसके बाद जब वह बच्चों के पालन-पोषण के लिए ब्यूटीपार्लर का काम करने लगी तो पति वहां भी आता और शराब के लिए पैसों की मांग करता। मना करने पर उसके साथ मारपीट की जाती। आरोप है कि पति का काठगोदाम निवासी दोस्त उसका पीछा करता और पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देता। पीड़िता ने आरोपियों से स्वयं के साथ-साथ अपने बच्चों को जानमाल का खतरा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।