अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़, दो युवतियों समेत तीन गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने हेत्तमपुर में देह व्यापार का भंडाफोड़  किया है। इस मामले में दो युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अनैतिक देह व्यापार की सूचना पर पुलिस टीम ने हेत्तमपुर में शिवम एकेडमी के निकट स्थित मकान में छापेमारी कर 2 युवतियों और 1 युवक को दबोचा। जिनके पास से आपत्तिजनक सामग्री और कुछ नगदी बरामद की है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(देहरादून) निकाय चुनाव मे मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश को लेकर संशोधित अधिसूचना जारी, पढ़े

तीनों को हिरासत में लेकर अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम की धारा 688/2023 धारा 3,4,5,7 के तहत थाना सिड़कुल में मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्तार युवक शीतल सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी मौ० खुशहालपुर थाना बाजपुर ऊधमसिंह नगर हाल पता सुमननगर रानीपुर हरिद्वार का निवासी है।