Corbetthalchal रामनगर (नैनीताल):-उत्तराखंड आबकारी विभाग द्वारा अवैध मद्य निष्कर्षण और बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आज रामनगर क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई। आबकारी विभाग की क्षेत्रीय टीम और जनपदीय प्रवर्तन दल, नैनीताल द्वारा राजपुरा, थारी और पीरुमदारा क्षेत्रों में संयुक्त दबिश दी गई।
इस अभियान के दौरान तीन (03) अभियोग दर्ज किए गए हैं। अवैध शराब के निर्माण, भंडारण और बिक्री में लिप्त लोगों को मौके से हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। टीम को दबिश के दौरान लगभग 200 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। इसके साथ ही शराब निर्माण में प्रयुक्त उपकरणों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
उक्त मामले में आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिसम्मत विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।
इस संयुक्त कार्रवाई में सहायक आबकारी आयुक्त श्री हरीश जोशी, आबकारी निरीक्षक रामनगर उमेश पाल, प्रवर्तन दल नैनीताल की निरीक्षक रुचिका काण्डपाल के साथ उप निरीक्षक हीरा वल्लभ भट्ट, संजय सावंत, आनंद दौसाद, महेश लोहनी, आबकारी प्रधान सिपाही चंद्र शेखर काण्डपाल, रमाकांत बावड़ी, अलका, और कुंवर सिंह बोहरा सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक शामिल रहे।
आबकारी विभाग ने यह भी संकेत दिया है कि भविष्य में इस प्रकार की छापेमारी और भी प्रभावी ढंग से जारी रहेगी, ताकि राज्य को अवैध शराब माफिया से मुक्त किया जा सके।


