रूड़की। चोरों ने स्थानीय एक पाईप गोदाम के ताले तोड़ दिए और वहां से लाखों रूपये की नगदी चुरा ली। पीड़ित गोदाम स्वामी ने इस बाबत पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस इस चोरी को संदिग्ध मान रही है।
उक्त मामला कोतवाली गंगनहर अन्तर्गत नेहरू नगर का है। घटना की बाबत कोतवाल गंगनहर मनीष उपाध्याय ने बताया कि स्थानीय नेहरू नगर निवासी नवीन गोयल का आरोप है कि बीती रात अज्ञात चोरों ने उसके पाईप गोदाम का ताला तोडकर वहां से लाखों रूपये की नगदी चुरा ली। इस बाबत पुलिस द्वारा चोरी की छानबीन की जा रही है।


