जनपद उधम सिंह नगर में पुलिस एक्शन मोड में वांछित अपराधियों की लगातार हो रही है धड़ पकड़।।
पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्रैकडाउन एनबीडब्ल्यू व वांछित की गिरफ्तारी के अनुपालन में आज मंगलवार को न्यायालय के अनुपालन में
वारंटी (1) जितेंद्र पुत्र शिवचरण ग्राम कुंडेश्वरी काशीपुर फौजदारी वाद संख्या 7427/2020 धारा 60 EX ACT
(2) होशियार सिंह पुत्र रामस्वरूप निवासी जुड़ का नंबर 1 कुंडेश्वरी काशीपुर फौजदारी वाद संख्या 2594/2019धारा 147/323/504/506/323/307 IPC
(3) हंसराज पुत्र स्वर्गीय जय राम निवासी लक्ष्मीपुर काशीपुर फौजदारी वाद संख्या 6096/20 धारा 60EX ACT
(4) पं पिंदर सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी रमपुरा काशीपुर फौजदारी वाद संख्या 8366/18 धारा 60 EX ACT
(5) विजय पुत्र राय किशन निवासी कुंडेश्वरी फौजदारी वाद संख्या 7433/20 धारा 60 EX ACT में गिरप्तार किया गया है और माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा हैं।




