आयुक्त के अफसरों को हल्द्वानी-दून हाईवे को दस दिन में सुचारू करने के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कालाढूंगी में हल्द्वानी-देहरादून हाईवे के लिए आयुक्त दीपक रावत ने अधिकारियों को दस दिनों का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि इस हाइवे को दुरूस्त कर इस पर यातायात सुचारू कराया जाए।

 बता दें कि बीते दिनों बारिश के बीच हल्द्वानी-कालाढूंगी-रामनगर-देहरादून स्टेट हाईवे चकलुवा के पास भारी बारिश की वजह से नाले आने के चलते तीसरी बार पुल के आसपास का हिस्सा बह गया था। जिससे आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है, फिलहाल अन्य वैकल्पिक रास्तों से हल्द्वानी से रामनगर के लिए ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- ततैया के झुंड के हमले से महिला की मौत

 कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को 10 दिन के भीतर इस मार्ग को खोलकर यातायात सुचारु करने के निर्देश दिए हैं, क्योंकि लोगों को दूसरे रास्ते से जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। फिलहाल पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा वैली ब्रिज बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है।