यहां सार्वजनिक स्थान में जमाई जुए की चौपाल, पुलिस ने दो जुआरी दबोचे

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे दो जुआरियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेेश किया है।

बनभूलपुरा थाना पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान गौला पार्किंग के पास जुआ खेले जाने की सूचना पर छापा मारा गया। इस बीच पुलिस को देखकर जुआरी भागने का प्रयास करने लगे। जिनमें से दो जुआरियों को घेराबंदी कर दबोच लिया गया। जबकि अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बड़े खतरे का अलर्ट! शीतलहर से निपटने को प्रशासन की बड़ी तैयारी

तलाशी में पकड़े गये जुआरियों शाहबाज सिदद्की पुत्र फिदा हुसैन निवासी वार्ड नं 26 बनभूलपुरा और मौ. मैराज पुत्र फय्याज निवासी नई बस्ती लाल स्कूल के पीछे वार्ड नं 25 बनभूलपुरा के कब्जे से पुलिस को 1520 रूपये की नगदी व ताश की गड्डी बरामद हुई। पुलिस ने पकड़े गये जुआरियों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेेश किया है। 

Ad_RCHMCT