लिटिल चैम्प सोमांश बॉलीवुड से पहुंचे आईपीएल के मैदान पर

ख़बर शेयर करें -

शुभ त्यौहार होली के साँथ साँथ रामनगर को भी कई शुभ समाचार मिल रहे है, जहाँ बीजेपी विश्व की दूसरी बड़ी पार्टी द्वारा रामनगर पौड़ी क्षेत्र से ईमानदार व कर्मठ सांसद अनिल बलूनी को चुनाव लड़ाने का फैसला किया वही,रामनगर शहर के बेटे अनुज रावत नें अपनें पहले मैच मे अर्धसतक तक पहुँच कर रॉयल चेलेंजर बेगलुरु को एक अच्छे स्कोर और पायदान पर खड़ा किया, इन सभी शुभ समाचारो के बीच रामनगर के लिटिल चैम्प सोमांश डंगवाल भी पीछे नहीं रहे लगातार बॉलीवुड मे अपना सिक्का जमाते हुवे।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- ट्रक से टकराई अनियंत्रित कार, चार युवकों की मौत

आईपीएल के फील्ड तक पहुँच गए,शहर के लिए एक बड़ी उपलब्धि मे है की मात्र 9 साल की उम्र मे सोमांश आईपीएल मे सभी टीमो के कैप्टेन और ब्रांड खिलाड़ियों के इंटरव्यू और मैदान मे लाइव कमेंट्री करते हुवे नजर आ रहे है, बातचीत मे उनके पिता निवर्तमान सभासद भुवन सिंह डंगवाल द्वारा बताया गया की सोमांश लगातार ऊचाईयों को छू रहे है, बॉलीवुड मे कई शो, फ़िल्म, धारावाहिक, एल्बम व एड करने के बाद पहली बार किसी छोटे बच्चे नें क्रिकेट मे इस तरह से अपनी भूमिका की है, सोमांश के साँथ साँथ हम भी बहुत गर्व महसूस कर रहे है की सोमांश अपनी उपलब्धियों के बल अपनें परिवार अपनें शहर और प्रदेश का नाम ऊँचा कर रहा है, उनका कहना है की हमें उस दिन का इंतजार है जिस दिन प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी सोमांश को प्रदेश का बॉलीवुड चाइल्ड अम्बेसडर बनाएंगे।वही बातचीत मे भुवन डंगवाल नें अपनी व सोमांश की तरफ से सभी को होली की शुभकामनायें भी प्रेषित की व अपील की सभी इस रंगों के त्यौहार को हर्षोल्लास से मनाये व नशे से दूर रहे।