कोतवाली रामनगर के माध्यम से आरटी सेट पर रेस्क्यू की सूचना प्राप्त हुई की कोसी नहर भवानीगंज चौराहे के नीचे नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है।
फायर सर्विस की रेस्क्यू टीम फायर स्टेशन रामनगर से रवाना हुई अज्ञात शव को सकुशल बाहर निकाल कर सिविल पुलिस के सुपुर्द किया।
रेस्क्यू टीम में फायरमैन ओम प्रकाश,चालक प्रलाद सिंह
फायरमैन मोहम्मद सलीम,फायरमैन पुष्कर सिंह रावत
फायरमैन शैलेंद्र सिंह,फायरमैन दीपक बिष्ट मौजूद रहे।


