उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। ताजा मामला नैनीताल जिले के कालाढूंगी–नैनीताल बजून मार्ग का है, जहाँ दो कारों की जोरदार टक्कर में कई लोग घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झारखंड की रहने वाली महिला पर्यटक पुष्पलता अपने मंगेतर राकेश के साथ कैंची धाम जा रही थी। अचानक उन्हें उल्टी आ गई, जिस पर कार सड़क किनारे रोकी गई। महिला सड़क किनारे खड़ी होकर उल्टी कर रही थी। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार एक स्विफ्ट कार आई और पहले एक अन्य कार से टकराकर अनियंत्रित होकर महिला के ऊपर पलट गई।
हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और चलने-फिरने में असमर्थ हो गई। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता पवन जाटव ने तुरंत मदद करते हुए महिला को राजकीय बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। बीडी पांडे अस्पताल के डॉक्टर विनोद कुमार ने बताया कि महिला के सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया।
हादसे में एक युवक को हल्की चोटें आई हैं, जबकि अन्य चार घायलों को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।




