दुखद:-यहां अनियंत्रित बस की चपेट में आने से गई शोध छात्रा की जान

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी। ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलेथा में पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी में सवार युवती की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लेकर जल्द होगा बड़ा फैसला

जानकारी के अनुसार गढ़वाल विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग श्रीनगर में शोध की छात्रा  नंदनी कोटियाल सोमवार को स्कूटी पर सवार होकर जा रही थी। इस बीच  ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलेथा में पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी का बुधवार को हल्द्वानी दौरा, जानें पूरा कार्यक्रम

इस हादसे में गंभीर रूप से घायल नंदनी की मेडिकल कॉलेज श्रीनगर ले जाते समय मौत हो गई। इस हादसे के बाद पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। बस चालक की लापरवाही ने एक लड़की की जान ले ली।  पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Ad_RCHMCT