रामनगर-झोपड़ी मे लगी भीषण आग,कई मवेशियों की मौत,फायर के जवानों ने बुझाई आग।।

ख़बर शेयर करें -

त्वरित कार्यवाही से बुझाई गई कालू सिद्ध मंदिर से आगे चैनपुरी जस्सा गांजा स्थित झोपड़ी में लगी आग

रामनगर-शुक्रवार को MDT के माध्यम से 19:25pm पर फायर स्टेशन रामनगर को सूचना प्राप्त हुई कि रामनगर क्षेत्र अंतर्गत कालू सिद्ध मंदिर से आगे चैनपुरी गांव मै झोपड़ी मै आग लगी है।

सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन रामनगर से तत्काल एक फायर यूनिट आवश्यक उपकरणों के साथ उक्त घटनास्थल के लिए रवाना हुई तो मौके पर जाकर देखा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- समाप्ति की ओर पंचायतों का कार्यकाल, परिसीमन में देरी से चुनाव पर संकट

तो आग झोंपड़ी मै लगी थी जो तेजी से विकराल रूप धारण कर चुकी थी तथा जिससे आसपास की झोपड़ियों में आग लगने की संभावना थी।

FS यूनिट द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मोटर फायर इंजन से 01 होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर आग को कड़ी मशक्कत के बाद पूर्ण रूप से बुझाया गया

यह भी पढ़ें 👉  सेना भर्ती स्थल में युवाओं की अराजकता, गेट तोड़ने से मच गई भगदड़, दो घायल

तथा आग मै 03 मवैसी जल कर मर गए व 01 मवैसी गंभीर रूप से जल गया था।

जिसे FS यूनिट द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग से बाहर निकाला गया बाद समाप्त अग्नि शमन कार्य कर यूनिट वापस फायर स्टेशन रामनगर उपस्थित हुए तथा उपस्थित जनसमूह द्वारा FS यूनिट की भूरी भूरी प्रसंसा की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव: वोट डालने उमड़ रहे मतदाता, देखें मतदान प्रतिशत

फायर सर्विस यूनिटी में
1 Lfm उमेश चन्द्र
2 चालक सुरेंद्र कुमार
3 Fm अजय कुमार , रविंद्र कुमार, मनोज कुमार, यादों लाल, मो अशरफ आदि सम्मिलित रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali