भीमताल: डीजल बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग, पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के नैनीताल जिले में भीषण अग्निकांड हुआ है। भीमताल क्षेत्र के लेक इंटरनेशनल स्कूल के पास स्थित एक डीजल बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई, जो तेजी से विकराल रूप धारण कर गई। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बड़े खतरे का अलर्ट! शीतलहर से निपटने को प्रशासन की बड़ी तैयारी

आग के कारण इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, यह फैक्ट्री नैनीताल के एक प्रमुख उद्योगपति की है। हालांकि, आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है और इसकी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला: सुप्रीम कोर्ट का फैसला टला, इस दिन होगी अगली सुनवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। राहत और बचाव कार्य जारी है, ताकि किसी भी प्रकार का जानमाल का नुकसान न हो। आग से हुई क्षति का आकलन करने के लिए अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।

Ad_RCHMCT