उत्तराखंड में मानसून सक्रिय, अगले पांच दिन भारी बारिश का अनुमान

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। भारी बारिश से प्रदेश में जनजीवन प्रभावित हो गया है। ऐसे में आने वाले दिनों में अभी और मुश्किलें बढ़ने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आगामी 21 जुलाई तक राज्यभर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर चमोली, नैनीताल और बागेश्वर जिलों के लिए विशेष चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉   प्रेम विवाद ने लिया खौफनाक रूप, युवक की बेरहमी से हत्या, एक गिरफ्तार

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में गरज और बिजली के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। गढ़वाल मंडल के चमोली जिले में ज्यादातर स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी है, जबकि कुमाऊं मंडल के नैनीताल और बागेश्वर जिलों में भी विशेष अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) रजत जयंती के कार्यक्रमों के लिए उत्तराखंड भाजपा ने सौंपी जिला समंवयकों को जिम्मेदारी

21 जुलाई तक का पूर्वानुमान:

17 जुलाई (बुधवार): सभी 13 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, गरज और बिजली के साथ वर्षा की संभावना।

18 जुलाई (गुरुवार): नैनीताल, पौड़ी और बागेश्वर में विशेष चेतावनी के साथ पूरे राज्य में वर्षा के आसार।

19 से 21 जुलाई: राज्यभर में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने का अनुमान, कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी संभव।

यह भी पढ़ें 👉  (रामनगर) रणजी ट्रॉफी- उत्तराखंड व रेलवे का मैच ड्रॉ, पहली पारी में बढ़त के आधार पर उत्तराखंड को तीन अंक

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करने से पहले मौसम की जानकारी जरूर लें। भारी बारिश के कारण भूस्खलन और सड़कों के अवरुद्ध होने की संभावना बनी हुई है।

Ad_RCHMCT