उत्तराखंड- प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, इलाके में सनसनी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या से सनसनी फैल गई। राजधानी देहरादून के पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र के यमुनोत्री एन्क्लेव कॉलोनी में प्रॉपर्टी डीलर की शनिवार सुबह हत्या कर दी गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार, यूपी के सहारनपुर जिले के बिहारीगढ़ निवासी 41 वर्षीय मंजेश कंबोज शुक्रवार को अपने दोस्त से मिलने यमुनोत्री एन्क्लेव कॉलोनी आया था। मंजेश और उसका दोस्त दोनों मिलकर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे, और उसका दोस्त कॉलोनी में किराए पर रहता था।

यह भी पढ़ें 👉  पीआरडी के स्थापना दिवस पर कैबिनेट मंत्री ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

शनिवार सुबह जब कमरे का दरवाजा नहीं खोला गया, तो मकान मालिक ने कमरे में जाकर देखा और अंदर का दृश्य देखकर चौंक गया। मंजेश का शव कमरे में पड़ा हुआ था। मकान मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और आसपास के लोगों से पूछताछ की।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-शासन से बड़ी खबर, अब इन वरिष्ठ अधिकारियों के स्थानान्तरण / तैनाती आदेश जारी, पढ़े

कोतवाली पटेल नगर प्रभारी कमल सिंह के अनुसार, प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मंजेश कंबोज की हत्या जूतों के फीतों से गला घोंटकर की गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। इसके साथ ही पुलिस इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali