रामनगरः बोलेरो वाहन हुआ हादसे का शिकार , चालक की मौत, तीन घायल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ है। रामनगर के मोहान क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात एक बोलेरो वाहन के गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब वाहन कुमेरिया के पास अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। घटना में सीट बेल्ट पहनने के कारण एक यात्री को खरोंच भी नहीं आई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड शिक्षा विभाग में तैनात होंगे 599 और अतिथि शिक्षकः डॉ. धन सिंह रावत

जानकारी के अनुसार, बोलेरो वाहन में पांच लोग सवार थे। मृतक चालक की पहचान भीम सिंह (निवासी अल्मोड़ा चौखुटिया) के रूप में हुई है। अन्य घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से रामनगर सरकारी अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

भोपाल सिंह मनराल, जो वाहन में ड्राइवर के साथ बैठे थे, ने बताया कि वे शुक्रवार रात दिल्ली से रवाना हुए थे और रात 11:30 बजे मोहान पहुंचे थे। गेट बंद होने के कारण वे तड़के चौखुटिया के लिए निकले थे। वे अपने परिवार के सदस्य पूरन सिंह की मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में एक बार फिर टलेंगे ये प्रस्तावित चुनाव

भोपाल सिंह ने बताया कि कुमेरिया के पास वाहन अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। उन्होंने सीट बेल्ट पहनी हुई थी, जिससे उनकी जान बच गई। अगर उन्होंने सीट बेल्ट नहीं पहनी होती, तो स्थिति और भी भयावह हो सकती थी। पुलिस और प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali