रामनगरः तीन दिन से लापता युवक का पुलिया में फंसा मिला शव

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में सनसनीखेज घटना सामने आई है। नैनीताल जिले के रामनगर के मालधन ढेला बैराज क्षेत्र में तीन दिन से लापता एक युवक का शव शुक्रवार को पुलिया में फंसा हुआ पाया गया। मृतक की पहचान 22 वर्षीय पप्पू, पुत्र रमेश कश्यप, निवासी ढेला बैराज के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यूपीएससी और पीसीएस की मिलेगी निःशुल्क कोचिंग, स्टाइपेंड भी मिलेगा

पुलिस के अनुसार, पप्पू मानसिक रूप से कमजोर था और पिछले तीन दिनों से लापता था। परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे। शुक्रवार को ग्रामीणों ने ढेला बैराज के पास एक पुलिया में शव फंसा होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः छात्र की मौत मामले में नया मोड़, मां ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप

मालधन चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन मेहनत-मजदूरी करते हैं। पुलिस की पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि युवक मानसिक रूप से अस्थिर था। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali