आयुक्त कुमाऊँ के निर्देश पर रामनगर, कालाढूंगी मे ओवरलोडिंग, बिना परमिट और लाइसेंस पर कार्रवाई तेज़, 55250 रुपये का जुर्माना वसूला

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal नैनीताल

वाहनों की सघन चेकिंग के दौरान 55250 रुपये का जुर्माना वसूला

आयुक्त कुमाऊँ/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत द्वारा त्यौहारों के समय में यातायात नियंत्रण एवं संभावित वाहन दुर्घटनाओं को रोके जाने हेतु प्रभावी कदम उठाए जाने हेतु लगातार चैकिंग अभियान चलाए जाने के दिए गए निर्देशों के क्रम में जनपद नैनीताल में मंगलवार को  राजस्व, पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों में संयुक्त अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहनों की चेकिंग व ओवर लोडिंग की रोकथाम हेतु कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः इस इलाके में गुलदार ने ग्रामीण को मार डाला

कालाढुंगी क्षेत्रान्तर्गत उपजिलाधिकारी वीसी पंत के नेतृत्व में व रामनगर क्षेत्रान्तर्गत तहसीलदार मनीषा मारकाना के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा सघन अभियान चलाकर वाहनों की फिटनेश के साथ ही ड्राईविंग लाईसेन्स की जांच की गई। इस दौरान वाहनों में ओवर लोडिंग न हो इस संबंध में भी चालकों को जागरूक भी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में आबकारी विभाग की कार्रवाई, पाउच मे पैक कच्ची शराब बरामद

इस सघन अभियान में वाहनों मैं ओवरलोडिंग के 2, बिना टैक्स के संचालित वाहन 3, बिना परमिट के 3, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 1, बिना यूनिफार्म के 5, वाहन में अग्नि संयंत्र न होने पर 9 वाहन पाए गए जिनके चालान आदि की कार्यवाही करते हुए कुल 55250 रुपये का राजस्व वसूला गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-पीएम मोदी की अध्यक्षता मे केंद्रीय मत्रिमंडल ने 8वें केंद्रीय वेतन आयोग के विचारार्थ विषयों को दी स्वीकृति


उक्त संबंध में जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने सभी उपजिलाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में वाहन दुर्घटनाओं को रोके जाने हेतु लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाने  के निर्देश दिए हैं।

Ad_RCHMCT