शराब का स्टेट डिस्ट्रीब्यूटर बनने का झांसा देकर पंजाब की कंपनी से की लाखों की ठगी,मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी।यहां के मुखानी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस में मामला दर्ज कराते हुए कहा है कि उत्तराखंड में शराब उत्पाद का स्टेट डिस्ट्रीब्यूटर बनाने का झांसा देकर पंजाब की एक कंपनी ने 31 लाख रुपए की ठगी कर ली है। पूरे मामले में पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा निवासी हिम्मत सिंह रावत ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि वर्ष 2020 में एक समाचार पत्र में उत्तराखंड में शराब डिस्ट्रीब्यूटर की विज्ञापन पर दिए गए मोबाइल नंबर से जब संपर्क किया तो कंपनी के लोगों ने बताया कि

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक, दरोगा समेत 5 सुरक्षाकर्मियों पर हुआ एक्शन

उत्तराखंड में शराब का डिस्ट्रीब्यूटर बनाना है, कंपनी के लोगों ने कहा कि उसकी शराब को उत्तराखंड में बिक्री के लिए कार्रवाई चल रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मां-बेटी की रहस्यमयी मौत,  पुलिस जांच में जुटी


उस दौरान किया तो काल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम करुण कौर व स्वयं को कंपनी का मालिक बताया। कुछ दिन बाद कंपनी का फोन आया कि उत्तराखंड में शराब वितरण का लाइसेंस राज्य सरकार से स्वीकृत हो चुका है।

जल्द ही कंपनी अपने उत्पादों को उत्तराखंड में बेचेगी। जिसके बाद कंपनी के लोगों ने स्टेशन के नाम पर ₹125000 खाते में जमा करा ली है।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षा विभाग की लापरवाही: सैकड़ों शिक्षकों के तबादले लटके

कुछ दिन बाद शराब के सप्लाई के लिए ₹300000 का चेक भी खाते में जमा करा दिए लेकिन कंपनी के लोगों ने नहीं शराब का डिस्ट्रीब्यूटर दिया नहीं उसका अब पैसा लौटा रहे हैं।

पूरे मामले में पीड़ित ने पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है पूरे मामले में मुखानी पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।