जनता की सुविधा के लिए बड़ा कदम, राजस्व कार्यों में देरी रोकने को आदेश जारी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: तहसील कालाढूंगी अंतर्गत कार्यरत राजस्व उप निरीक्षकों की अनियमित उपस्थिति को लेकर लगातार आ रही जन शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी वंदना के निर्देश पर उप जिलाधिकारी कालाढूंगी परितोष वर्मा ने सभी राजस्व उप निरीक्षकों के क्षेत्रीय बैठकों का रोस्टर निर्धारित कर दिया है। यह निर्णय आम जनता को समयबद्ध राजकीय सेवाएं उपलब्ध कराने और उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  इटली में नौकरी दिलाने का झांसा, युवक से 11 लाख की ठगी, बेटा विदेश पहुंचा तो हुआ खेल!

उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार, तहसील कालाढूंगी के अंतर्गत कार्यरत सभी राजस्व उप निरीक्षक अब प्रत्येक सोमवार को अपने-अपने नियत पंचायत भवन में बैठकर जनता की समस्याएं सुनेंगे और राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों का संपादन करेंगे।

बैठक स्थलों की सूची इस प्रकार है:

तारा चंद्र घिल्डियाल – पंचायत भवन गेबुआ खास | 📞 9412124354

जीतेन्द्र मिश्रा – पंचायत भवन हंसरामपुर | 📞 9410170493

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने 1456 अभ्यर्थियों को दी सरकारी नौकरी की सौगात

कमलेश पंत – पंचायत भवन रामपुर | 📞 9997117172

हरीश गिरी – तहसील मुख्यालय कालाढूंगी | 📞 9012851938

हिमांक्षी आर्या – पंचायत भवन पतलिया | 📞 9411351636

अभय कुमार – पंचायत भवन नौदा | 📞 7017189194

आशुतोष चंद्र – पंचायत भवन बैलपड़ाव | 📞 6395665863

इकबाल अहमद – पंचायत भवन कमोला | 📞 9411167143

पुष्पा भंडारी – पंचायत भवन गुलजारपुर | 📞 9012851938

जीवन चंद्र – पंचायत भवन बंदरजूड़ा | 📞 8126549296

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में अब ऑटो का इंतजार करना हुआ खत्म, रामनगर में हिटो हिट एप लॉन्च

मनोज कुमार उप्रेती – पंचायत भवन नाथूनगर | 📞 7017073301

पंकज बंदुरी – पंचायत भवन आवलाकोट | 📞 8923855701

एसडीएम कालाढूंगी ने स्पष्ट किया है कि सभी राजस्व उप निरीक्षक निर्धारित दिवस पर अपने-अपने क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे और सभी सरकारी कार्यों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Ad_RCHMCT