Corbetthalchalनैनीताल-
उत्तराखंड एसटीएफ ने साइबर अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जो फर्जी वेबसाइटों और गेमिंग पोर्टलों के जरिए देशभर में साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से 06 लैपटॉप, 23 महंगे मोबाइल फोन, 17 सिम कार्ड, 09 फर्जी बैंक खातों का विवरण, बारकोड स्कैनर, वाईफाई डिवाइस, एटीएम कार्ड व चेकबुक सहित भारी मात्रा में सामग्री बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF श्री नवनीत सिंह के अनुसार, काठगोदाम थाना क्षेत्र के अमृतपुर गांव में विक्की जोशी के निर्माणाधीन होमस्टे में दो कमरों को किराए पर लेकर युवाओं द्वारा साइबर अपराध किया जा रहा था। गिरोह के तार अन्य राज्यों के अपराधियों से भी जुड़े हैं, जो व्हाट्सएप व टेलीग्राम ग्रुपों के माध्यम से फर्जी बैंक खाते और मोबाइल नंबर मुहैया कराते थे।
गिरफ्तार आरोपी:
• जतिन पाण्डे (21), नैनीताल
• कमल किशोर (20), नैनीताल
• हर्ष बोरा (19), नैनीताल
• कौशल किशोर उर्फ आशीष ठाकुर (25), कन्नौज, यूपी
• प्रेम कुमार (20), खीरी, यूपी
• करन केवट (22), देवरिया, यूपी
अपराध की कार्यप्रणाली:
जांच में सामने आया कि अभियुक्त सचिन मित्तल नामक व्यक्ति के इशारे पर यह सारा संचालन कर रहे थे। टेलीग्राम और व्हाट्सएप के जरिए बैंक खातों और ओटीपी की जानकारी साझा कर पीड़ितों से धन ऐंठा जाता था। फर्जी वेबसाइट जैसे TOOFAN777, TOOFAN247, MY99EXCH.COM आदि का उपयोग कर ग्राहक से पैसे मंगवाए जाते थे और नेटबैंकिंग व बारकोड स्कैनर की मदद से उन्हें अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किया जाता था।
इन सभी खातों से संबंधित मोबाइल नंबर स्पीड पोस्ट के जरिए भेजे जाते थे, जिनका उपयोग ओटीपी और नेट बैंकिंग एक्सेस के लिए होता था। पुलिस जांच में इन खातों से जुड़ी करीब 12 अलग-अलग राज्यीय शिकायतें सामने आई हैं, जो राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 पर दर्ज कराई गई थीं।
पुलिस टीम की भूमिका:
STF और साइबर क्राइम पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों – श्री स्वप्न किशोर (अपर पुलिस अधीक्षक), श्री अंकुश मिश्रा व श्री आर.बी. चमोला (पुलिस उपाधीक्षक) – के नेतृत्व में छापेमारी की गई। थानाध्यक्ष श्री पंकज जोशी के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस भी शामिल रही।
बरामद सामान:
• 06 लैपटॉप (Apple Macbook, Asus, Lenovo आदि)
• 23 मोबाइल (Samsung S24, iPhone, Nothing, Redmi आदि)
• 09 बैंक खातों का विवरण
• 17 सक्रिय सिम कार्ड
• बार कोड स्कैनर, वाईफाई डिवाइस, एटीएम, चेकबुक आदि
पुलिस की अपील:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF श्री नवनीत सिंह ने आमजन से अपील की है कि वे फर्जी वेबसाइटों, अनजान लिंक, लालच देने वाली ऑनलाइन स्कीम्स, यूट्यूब लाइक/टेलीग्राम निवेश जैसी धोखाधड़ी से सावधान रहें। उन्होंने यह भी कहा कि ऑनलाइन जॉब, टिकट बुकिंग या किसी भी फर्जी निवेश योजना के चक्कर में ना पड़ें और किसी संदेहास्पद गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन या हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें।


