यहां बदमाशों का तांडवः कार सवारों पर बोला हमला, लूटपाट

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। यहां देर रात बदमाशों ने जमकर तांडव मचाया। कार सवारों का रास्ता रोक कर न सिर्फ गाली गलौज की गई, बल्कि मारपीट की गई। आरोप है कि बदमाशों ने लोहे की रॉड से हमला बोला और मोबाइल भी लूट लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार जनपद कालोनी फुलसुंगा निवासी दुशयंत कुमार पुत्र  हरिओम ने 26 मार्च को रात को करीब 11 बजे  दोस्त मोहित के साथ सिडकुल से घर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में  उसकी कार के सामने अचानक तीन अज्ञात लडक़े सडक़ पर घूमते हुए  आ गये। बताया कि उसने तीनों से साईड में हटने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: शराब के नशे में पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या

आरोप है कि इसी बात पर गाली गलौज करते  मारने की धमकी देने लगे। विरोध किया तो तीनों ने अपने अन्य छ:- सात साथियों को बुला लिया। उसमें रोहित और राहुल नाम के लडक़े भी शामिल थे। उक्त लोगों ने आते ही  मारपीट शुरू कर दी। बाद में  लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। बताया कि उसकी दोनो टागों पर लोहे की रॉड से वार किया।  जिससे उसके गंभीर चोटें आई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड समाज द्वारा मुंबई में मनाया गया होली मिलन समारोह

जाते जाते वह लोग उसकी जेब में रखा मोबाइल भी लूट कर ले गए।  हमलावरों से जान माल खतरा बताते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से छानबीन की जा कर रही है।