दुःखद- कार की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ती की दर्दनाक मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भळलेगांव बगवान के पास एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दंपत्ति की दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर-विरोध की आड़ में अराजकता न फैलाएं कांग्रेसी नेता: गजराज

 प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति कई फीट दूर गिर गए। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक दोनों पति-पत्नी की मौत हो चुकी थी। 

यह भी पढ़ें 👉  नशे का भंडाफोड़, डॉगी 'बेला' ने बेड से ढूंढ निकाली स्मैक

प्रारंभिक जांच के अनुसार, दंपत्ति हापुड़ से केदारनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे। वहीं, टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है और दुर्घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।