रामनगर विकास खण्ड के ग्राम टांडा मल्लू क्षेत्र में स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों में जहां एक और कोहराम मच गया तो वहीं पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दिया।
दोपहर में रेलवे क्रॉसिंग टांडा मल्लू के पास रेल की पटरी पर एक शव पड़ा होने की सूचना मौके से गुजर रहे कुछ लोगों द्वारा पुलिस को दी गई सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेन से कटे इस युवक की शिनाख्त कराई तो मृतक की पहचान पप्पू सैनी के रूप में हुई इसके बाद पुलिस ने इसकी जानकारी परिजनों को दी और मौके पर परिजन भी पहुंच गए पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


