अपील-श्री केदारनाथ धाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं से अपील है कि सम्पूर्ण जनपद रुद्रप्रयाग में इस समय तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। जनपद के किन्हीं हिस्सों में तेज व कहीं हल्की बारिश हो रही है। अब रात्रि का समय निकट है, ऐसे में अनावश्यक सफर करने से बचें। आप जहां पर भी हैं, वहीं के निकटवर्ती स्थानों में होटल इत्यादि लेकर सुरक्षित रहें।
यह सूचना जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से जनहित में जारी की जा रही है।
Social Media Cell Police Office Rudraprayag


