पहाड़ से ला रहे थे चरस, चैकिंग में पुलिस को मिली सफलता, दो गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 के तहत नैनीताल पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान के तहत, बरेली के दो तस्करों को 992 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी खन्स्यू थाना क्षेत्र के अंतर्गत की गई, जहां पुलिस ने एक सघन चेकिंग अभियान चलाया था।

पुलिस की इस बड़ी सफलता के पीछे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा का मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत है, जिन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। 

यह भी पढ़ें 👉  चीला नहर से अज्ञात शव बरामद, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान अनमोल गुप्ता (29 वर्ष) और अब्दुल वकील (30 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों तस्कर बरेली के रहने वाले हैं और स्विफ्ट डिजायर कार में अवैध चरस की तस्करी कर रहे थे। उनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने 992 ग्राम चरस बरामद की, जिसे उन्होंने खन्स्यू क्षेत्र के अधोड़ा गांव से खरीदा था और नशे की सप्लाई के लिए मैदानी इलाकों में ले जाने की योजना बनाई थी।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) मार्चुला सडक दुर्घटना मे पैसे माँगने वाले एंबुलेंस चालक पर हुई कार्रवाई, इतने माह के लिए लाइसेंस निरस्त

पुलिस ने कार में 598 ग्राम और 394 ग्राम चरस, कुल 992 ग्राम, जब्त किया है। मामले में थाना खन्स्यू में मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है, और दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने खन्स्यू क्षेत्र के अधोड़ा गांव से चरस खरीदकर इसे बरेली और आसपास के शहरों में तस्करी करने का योजना बनाई थी। लेकिन पुलिस के तेज और मुस्तैद चेकिंग अभियान ने उनकी योजनाओं को नाकाम कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- मासूम के साथ किशोर ने की अश्लील हरकत, मुकदमा

इस ऑपरेशन में थानाध्यक्ष  रोहताश सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई की, जिसमें एसपी क्राइम/ट्रैफिक हरबंस सिंह और क्षेत्राधिकारी भवाली सुमित पांडे का मार्गदर्शन महत्वपूर्ण था। गिरफ्तारी टीम में शामिल प्रमुख अधिकारियों और कर्मचारियों का विवरण इस प्रकार है:

थानाध्यक्ष खन्स्यू रोहताश सिंह, 

– अपर उप-निरीक्षक नरेश कुमार

– कानि0 राम सिंह राणा

– रि०कानि0 विशाल दीप

– होमगार्ड भोला दत्त

– चालक संतोष भट्ट

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali