पुलिस को सफलता-चोरी की 08 मोटरसाइकिल के साथ 03 मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

किच्छा थाना क्षेत्र में उधम सिंह नगर पुलिस ने चोरी की 08 मोटरसाइकिल की बरामद,03 अभियुक्त गिरफ्तार।

कोतवाली किच्छा क्षेत्रान्तर्गत विगत दिनों हुयी वाहन चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के आदेश व पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक नगर रूद्रपुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज के दिशा-निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली किच्छा के नेतृत्व में वाहन चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन  किया गया था।

गठित पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 06-06-2024 को वाहन चैकिंग के दौरान हल्द्वानी रोड में बेनी मजार के पास बिना नम्बर की एक मो0सा0 में सवार तीन लड़कों को रोका गया जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे,पुलिस बल के द्वारा उक्त तीनों को पकड़ लिया। पकडे गये तीनों अभियुक्तों के कब्जे से दिनांक 02-05-24 को गुंजन पैलेस किच्छा से चोरी हुई हीरो स्पलेण्डर प्लस , रंग काला, रजि0न0- UP25BB-6775 बरामद हुई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः एसएसपी का फिर एक्शन, एक और दरोगा निलंबित

उक्त तीनों अभियुक्तों से पुछताछ करने पर उक्त तीनों की निशादेही पर चोरी की 07 अन्य मोटर साईकिलें (कुल-08 मोटर साईकिलें) बरामद हुयी, बरामद मोटर साईकिलों का विवरण निम्नवत हैं-
1. मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग काला UP25BB-6775 CHASIS NO-MBLHA10AMEHB41132 सम्बन्धित मु0अ0सं0-259/24 धारा 379, 411, 34 भादवि  थाना किच्छा
2. मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग ग्रे ब्लैक वाहन संख्या UK06-AW-7030 CHAISIS NO- MBLHAW090KHK64227 सम्बन्धित मु0अ0सं0- 26/24 धारा 379,411,34 भादवि थाना किच्छा
3. मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग काला UK04Z-9647 CHAISIS NO-MBLHAR08XJHC06488 सम्बन्धित मु0अ0सं0-46/24 धारा 379,411,34 भादवि  थाना लालकुंआ

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी कल हल्द्वानी आयेंगे, करेंगे राष्ट्रीय खेल के अंतर्गत उत्तराखंड एवं दिल्ली के मध्य प्रस्तावित फुटबॉल सेमीफाइनल मैच का अवलोकन


4. मो0सा0  हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग ग्रे ब्लैक वाहन सं0- UK04AB-4890 CHAISIS NO-MBLHAR084JHH77944  (अन्तर्गत धारा 41/102 सीआरपीसी)
5. मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर प्रो रंग काला नीला WB 26Y3063 CHASIS NO- MBLHA10EK99M05378 (अन्तर्गत धारा 41/102 सीआरपीसी)
6. मो0सा0 हीरो सुपर स्पलेण्डर  रंग काला बैंगनी UK06AN-1054 CHASIS NO-MBLJAR031H9E22286 (अन्तर्गत धारा 41/102 सीआरपीसी)

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आईएएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में हुआ बदलाव


7. मो0सा0 हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस रंग ब्लैक  UA06H-4144 CHASIS NO-06GACC03844  (अन्तर्गत धारा 41/102 सीआरपीसी)
8. मो0सा0 हीरो पैशन प्रो रंग काला ग्रे UP14EE-0535 CHASIS NO-MBLHAW019KHH10498 (अन्तर्गत धारा 41/102 सीआरपीसी)

नाम पता अभियुक्तगण-
1. सुकुम सिंह  उम्र 19 वर्ष पुत्र शंकर सिंह निवासी गोल गेट थाना पंतनगर जिला उधम सिंह नगर
2. कृष कुमार उम्र 19 वर्ष पुत्र प्रदीप कुमार निवासी बेनी कॉलोनी थाना पंतनगर जिला उधम सिंह नगर
3. आबिद अली उर्फ़ छन्नू उम्र 20 वर्ष पुत्र साकिर अली निवासी गोल गेट थाना पंतनगर जिला उधम सिंह नगर