रामनगर सिद्ध पीठ श्री बालाजी मंदिर द्वारा श्री राम हनुमान शोभायात्रा भव्य एवं विशाल रूप में नगर के मुख्य मार्गो से निकाली गई।

हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर रामनगर में स्थित श्री सिद्ध पीठ बालाजी मंदिर कोसी घाट के तत्वाधान में

मंदिर परिसर से नगर में भगवान श्री राम और हनुमान की भव्य शाही सवारी,बैंड बाजा,आतिशबाजी के साथ निकाली गई।

शोभायात्रा श्री बालाजी मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के सभी मुख्य मार्गों बाजार में निकाली गई,शोभायात्रा का नगर में कई स्थानों पर जोरदार स्वागत भी हुआ।

शोभायात्रा में मेरठ, संभल, मुरादाबाद, बिजनौर, बिलारी, रामपुर, दिल्ली, हापुड़ आदि कई शहरों से आई हुई झांकियां एवं बैंड आकर्षण का केंद्र रहा।

साथ ही श्री राम जी और बालाजी का दिव्य एवं मनमोहक शाही सवारी को देख भक्त जन मंत्रमुग्ध हो गए,

सैकड़ों भक्त शाही सवारी के साथ पूरे बाजार में श्री राम का कीर्तन करते हुए पैदल चलते रहे।

सिद्ध श्री बालाजी पीठ मंदिर के महंत डॉक्टर शुभम गर्ग ने जानकारी दी कि शोभायात्रा का शुभारंभ मंत्र उच्चारण,झंडे झंडा पूजन के साथ किया गया।

महंत जी ने सभी भक्तों के सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

https://www.facebook.com/groups/1616611925050376/permalink/6357475284297326/?mibextid=Nif5oz


