Corbetthalchal रामनगर तहसील रामनगर क्षेत्र में लगाए गए प्राधिकरण को तत्काल हटाने की मांग को लेकर ब्लॉक प्रमुख मंजू नेगी के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने आज तहसील परिसर में एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना शुरू कर दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि प्राधिकरण लागू होने से लगभग 25 ग्राम पंचायतों में भूमि संबंधी कार्य, नक्शा पास कराना, निर्माण अनुमति, प्रमाण-पत्र जैसे सामान्य काम अत्यंत जटिल व महँगे हो गए हैं, जिससे आम आदमी परेशान है।

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उपजिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर प्राधिकरण को निरस्त करने और पहले की तरह सभी सेवाएँ तहसील-ब्लॉक स्तर से देने की मांग की है।

धरने में क्षेत्र पंचायत के ज्येष्ठ उप प्रमुख, संजय नेगी, कनिष्ठ उप प्रमुख मीना रावत, ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष नवीन सती, मिथिलेश डंगवाल , शिल्पेंद्र बंसल पूर्व सभासद संजय रावत सहित दर्जनों ग्राम प्रधान व पंचायत सदस्य मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।




