रामनगर-भारी मात्रा मे नशे के इंजेक्शनों के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-कोतवाली पुलिस ने नशे के इंजेक्शनों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।कोतवाल अरूण कुमार सैनी ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट में वाँछित जावेद खान निवासी मोहल्ला बंबाघेर के द्वारा लगातार स्मैक का अवैध कारोबार किया जा रहा था।काफी समय से उसकी शिकायत मिल रही थी।

शनिवार को आरोपी जावेद से रामनगर में हल्द्वानी बस अडडे में उसके खोखे के पास से 20 नशीले इंजेक्शन बरामद किये गये।पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह स्मैक की एक बिट को 500 रुपये में तथा और नशीले इंजक्शनों को 800 रुपये जोड़ी के हिसाब से बेचता है।नशीले इंजेक्शन मंगल दास से बिकवाता था। आरोपी मंगलदास को हल्द्वानी बस अडडे में किराये पर अपना खोखा दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  विवाहिता से छेड़छाड़ पर कोतवाली में हुआ हंगामा

स्मैक को आरोपी और उसकी पत्नी निशा घर से बेचती है। जब से मंगल दास इंजेक्शन के मामले में जेल गया तब से वह जेल जाने की डर से स्मैक व नशीले इंजक्शनों को इधर उधर ऱखकर बेचता है। नशे से रोज लगभग पांच हजार की बिक्री होती है। पुलिस ने बताया कि आरोपी का कोई भी कारोबार नहीं है। उसने जो सम्पत्ति इकट्ठा की है वह सब नशे के कारोबार करने के बाद ही इकट्ठा की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- इस चुनाव के लिए नियमावली में होगा बदलाव

इसके अलावा आरोपी पूर्व ने कई बार जेल जा चुका है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है। इस दौरान गिरफ्तारी टीम में एसएसआई मनोज सिंह नयाल, एसआई जोगा सिंह, एसआई नीरज चौहान, तालिब हुसैन, विजेन्द्र सिंह, संजय सिंह शामिल रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali