रामनगर-तीन व्यक्तियों की बाघ हमलों में मौत के बाद जिलाधिकारी श्रीमती वंदना के निर्देश पर फोरेस्ट रेस्ट हाउस ढेला में स्थानीय प्रशासन, वन विभाग, पुलिस विभाग एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों एवं विभिन्न हितधारको के साथ मनुष्य-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मनुष्य-वन्यजीव संघर्ष को कम करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श कर संवेदनशील और जोखिम वाले क्षेत्रों में रैपिड रिस्पॉन्स टीमों की तैनाती और गश्त बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही चेतावनी संकेतक, जल्दी चेतावनी प्रणाली, और अस्थायी वॉच टावर स्थापित करने, वन्यजीवों के प्रवेश को रोकने के लिए प्रभावित इलाकों में सौर लाइट्स लगाने, किसानों को सब्सिडी पर पशु चारा उपलब्ध कराने, लकड़ी इकट्ठा करने जाने वाले ग्रामीणों के साथ वन विभाग के कर्मचारी भेजे जाने, स्थानीय सुरक्षा समूहों का गठन कर वन विभाग से समन्वय स्थापित करने, ग्राम स्तरीय और परगना स्तर पर मानव वनजीव संघर्ष की रोकथाम हेतु समितियों का गठन कर समिति में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, वन विभाग, पुलिस, राजस्व विभाग और पंचायत अधिकारी शामिल करने पर सहमति बनी।
समितियां संघर्ष निवारण के लिए व्यापक कार्य योजना तैयार कर समय-समय पर समाधान के लिए काम करेंगी। वन्य जीव संघर्ष से बचाव के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाली बाड़ें, खाइयों और कैमरा ट्रैप नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा। ग्रामीणों में जागरूकता फैलाने के लिए सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। इसके तहत सुरक्षा किट वितरित की जाएगी और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि ग्रामीण आपातकालीन परिस्थितियों में सही तरीके से प्रतिक्रिया कर सकें।
बाघ के हमलों में मृतकों के परिजनों को शीघ्र मुआवजा देने और घायलों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीणों, वन विभाग, पुलिस और प्रशासन के बीच समन्वय को और मजबूत किया जाएगा ताकि त्वरित निर्णय लिए जा सकें और संघर्ष की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके।
बैठक में एसडीएम राहुल शाह के अलावा डीएफओ दिगंत नायक, कॉर्बेट नेशनल पार्क के उपनिदेशक राहुल मिश्रा, डीएफओ तराई पश्चिम वन प्रभाग प्रकाश चंद्र, सर्किल ऑफिसर भूपेंद्र सिंह भंडारी, खंड विकास अधिकारी केएन शर्मा, ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत, तहसीलदार कुलदीप पांडे, द कॉर्बेट फांउडेशन के निदेशक हेमंत बर्गली, कॉर्बेट पार्क के वार्डन अमित ग्वासकोटी, एसडीओ कालागढ़ बिंदरपाल, ग्रामीणों की ओर से ललित उप्रेती, महेश जोशी, राजेंद्र सिंह, संजय मेहता सहित आदि रहे।