रामनगर-आशा ने उत्तीर्ण की यू सेट की परीक्षा,परिजनों मे खुशी की लहर,आप भी दीजिए बधाई

ख़बर शेयर करें -

रामनगर विकास-खण्ड के ग्राम सभा चिल्किया निवासी अंगन लाल व हीरा देवी की पुत्री आशा सैनी ने हिंदी विषय मे उत्तराखंड यू. सैट की परीक्षा उत्तीर्ण की है।

गरीब परिवार से संबंध रखने वाली आशा सैनी ने इससे पूर्व मार्च 2023 मे हिंदी विषय में जेआरएफ की परीक्षा भी उत्तीर्ण की थी। वर्तमान में आशा सैनी सोबन सिंह जीना विश्विद्यालय परिसर अल्मोड़ा मे डॉ प्रीति आर्या के निर्देशन में हिन्दी विषय से पीएचडी कर रही है।वहीं आशा की सफलता से इलाके में खुशी की लहर है।

यह भी पढ़ें 👉  शादी की आतिशबाजी से होटल में लगी आग, बर्थडे पार्टी में मचा हड़कंप

आशा सैनी ने बताया कि उन्होंने बहुत ही कठिन परिस्थितियों में पढ़ाई जारी रखी है,आज जो सफलताएं उन्हें मिल रही है उसका श्रेय उन्होंने अपने गुरुजनों, परिवारजनों, मित्रगणों को दिया। सभी ने आशा को बधाई ओर शुभकामनाएं दीं ।