रामनगर-(BREAKING) यहाँ अनियंत्रित होकर कार हुई दुर्घटनाग्रस्त,4 लोग गंभीर रूप से घायल।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर-यहाँ रामनगर से दिल्ली जा रही कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई,जिसमें बैठे 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये।जिन्हें रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया,जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- पुराने भवन की मरम्मत के दौरान मलबे में दबकर ठेकेदार की मौत, दो मजदूर गंभीर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को वाहन संख्या डी एल 12 सी जे 4098 मारुति सिलेरियो रामनगर से दिल्ली जा रही थी ।उक्त वाहन मे 4 लोग बैठे थे। वाहन नयागांव चौहान के पास अनियन्त्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather-तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान, इन जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना, येलो अलर्ट

उक्त वाहन में 4 व्यक्ति 1- विनय लड्डा पुत्र महेश निवासी केशवनगर राजस्थान , 2- मोहित चौधरी पुत्र हीरालाल निवासी धारमंगला उदयपुर राजस्थान , 3-मोटानीसाद पुत्र शिवराज निवासी सुभागपुरा उदयपुर राजस्थान ,4-नील एन्डी पुत्र रोजर निवासी टेकरी उदयपुर राजस्थान सवार थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में अवैध मदरसों पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

जो उक्त दुर्घटना में घायल हो गये।जिन्हें तत्काल उपचार हेतु सी एच सी रामनगर ले जाया गया , जहां उक्त घायल उपचाराधीन हैं ।