रामनगर-(BREAKING) यहाँ अनियंत्रित होकर कार हुई दुर्घटनाग्रस्त,4 लोग गंभीर रूप से घायल।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर-यहाँ रामनगर से दिल्ली जा रही कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई,जिसमें बैठे 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये।जिन्हें रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया,जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन से पहले नैनीताल पुलिस का बड़ा एक्शन, 128 कबाड़ी, 158 मेडिकल स्टोर, 07 गन शॉप, 187 मोबाइल शॉप की चैकिंग कर 133 के किए चालान

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को वाहन संख्या डी एल 12 सी जे 4098 मारुति सिलेरियो रामनगर से दिल्ली जा रही थी ।उक्त वाहन मे 4 लोग बैठे थे। वाहन नयागांव चौहान के पास अनियन्त्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस का तगड़ी कार्यवाही: 99 अराजकतत्वों की धरपकड़

उक्त वाहन में 4 व्यक्ति 1- विनय लड्डा पुत्र महेश निवासी केशवनगर राजस्थान , 2- मोहित चौधरी पुत्र हीरालाल निवासी धारमंगला उदयपुर राजस्थान , 3-मोटानीसाद पुत्र शिवराज निवासी सुभागपुरा उदयपुर राजस्थान ,4-नील एन्डी पुत्र रोजर निवासी टेकरी उदयपुर राजस्थान सवार थे।

यह भी पढ़ें 👉  राजनीति की साजिश: विपक्षी को फंसाने के लिए पूर्व जिपं सदस्य ने रच दी खुद की हत्या की कहानी

जो उक्त दुर्घटना में घायल हो गये।जिन्हें तत्काल उपचार हेतु सी एच सी रामनगर ले जाया गया , जहां उक्त घायल उपचाराधीन हैं ।

Ad_RCHMCT