रामनगर-(BREAKING) गर्जिया के झूला पुल के पास एक युवक डूबा,मौके पर डूबे व्यक्ति की तलाश जारी है।।
रामनगर- आज शनिवार को स्थानीय व्यक्ति किशोर पाठक द्वारा चौकी गर्जिया में सूचना दी कि एक व्यक्ति झूला पुल के पास डूब गया हैं।
मौके पर डूबे व्यक्ति की तलाश जारी है।
डूबे व्यक्ति का नाम प्रिंस ध्यानी पुत्र पूरन चंद्र ध्यानी निवासी लक्ष्मीनारायण कॉलोनी चिल्किया थाना रामनगर जनपद नैनीताल उम्र 17 वर्ष है।


