रामनगर-(BREAKING) भारी संख्या मे नशीले इंजेक्शनों के साथ एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-(BREAKING) भारी संख्या मे नशीले इंजेक्शनों के साथ एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

रामनगर-राज्य मे नशे को रोकने के लिए पुलिस द्वारा बड़ी बड़ी कार्यवाही की जा रही है। उसी क्रम मे रामनगर मे भी पुलिस ने एक युवक को नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  महिला तस्कर गिरफ्तार! 2.5 किलो गांजा बरामद, कीमत 1 लाख रुपये

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोटद्वार रोड पानी की टंकी के पास अभियुक्त नबाव उर्फ चांद पुत्र मौ0 अख्तर निवासी छप्परवाली मस्जिद के पास खताडी के कब्जे से 30 VIAL व 15 इंजेक्शन कुल 45 नशे के VIAL व इन्जेक्शन बरामद हुए।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी का बुधवार को हल्द्वानी दौरा, जानें पूरा कार्यक्रम

गिरफ्तारी टीम उ0नि0 प्रीति,का0 108 एजाज अहमद,का0 875 हेमन्त सिंह,का0 836 संजय सिंह,का0 904 गगन भण्डारी मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT