रामनगर-(BREAKING) दुखद यहाँ नदी मे नहाने गये युवक की डूबने से मौत,परिवार में कोहराम।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-मालधन मे ढेला नदी मे नहाने गये युवक की डूबने से मौत,परिवार में कोहराम।।

रामनगर-राज्य मे दिनप्रतिदिन डूबने से जन हानि की खबरों सामने आ रही हैं वहीं आज मालधन के ढेला नदी नहाने गया युवक डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  दर्दनाक हादसा: भवाली–अल्मोड़ा हाईवे पर स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक पुत्र शंकरलाल निवासी देवीपुरा नंबर 4 मालधन चौड उम्र 17 वर्ष ढेला नदी में नहाने गया था।

उक्त व्यक्ति नहाते समय ढेला नदी में डूब गया जिसे तत्काल स्थानीय लोगों द्वारा सीएससी रामनगर दिखाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उक्त व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः  इस गांव में आग की भयावह लपटें, संपत्ति का भारी नुकसान

तथा थाना हाजा पर प्राप्त फोती मेमो के आधार पर थाना हाजा से उप निरीक्षक प्रीति को वास्ते पंचायतनामा कार्यवाही तथा पोस्टमार्टम कार्यवाही हेतु सीएससी रामनगर रवाना किया गया है जहां अग्रिम कार्यवाही चल रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर- सीएम धामी का औचक निरीक्षण: थानेदार अनुपस्थित मिलने पर तत्काल लाइन हाजिर, पुलिस महकमे में हड़कंप

वहीं मौत की सूचना पर गांव मे शोक की लहर तो परिवार में कोहराम मच गया है।

Ad_RCHMCT