रामनगर-(BREAKING) गेहूं के खेत में लगी आग,फायर के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-(BREAKING) गेहूं के खेत में लगी आग,फायर के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग।।

रामनगर- इस समय प्रदेश में कई जगह जंगलों में भी आग लग रही है सरकार भी आग को बुझाने मे लगी है और वहीं अपील भी कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  जेल से छूटा और फिर फर्राटाः  हल्द्वानी पुलिस के जाल में फंस गया नशा तस्कर

शुक्रवार को एमडीटी के माध्यम से सुचना प्राप्त हुई कि रामनगर मै ग्राम साबल्दे पश्चिम मै गेहूं के खेत में आग लगी है।

सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन रामनगर से एक मोटर फायर इंजन आवश्यक उपकरणों के साथ उक्त घटनास्थल के लिए रवाना हुए।

मौके पर जाकर देखा तो गेहूं के खेत में मै आग लगी थी जिसे F S यूनिट द्वारा मोटर फायर इंजन से सात होज पाइप फैलाकर पपिंग कर आग को बुझाना प्रारंभ किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा: बस ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, युवक की मौत

fs यूनिट द्वारा सूझ बुझ का परिचय देते हुए आग को इस तरह से बुझाया गया जिससे कि आग अन्य खेतों में ना फैल पाए यूनिट द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूर्ण से बुझाया गया बाद समाप्त अग्निशमन कार्य कर fs यूनिट वापस फायर स्टेशन रामनगर उपस्थित हुए।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- उत्तराखंड में रोडवेज बस की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

फायर टीम मे Lfm रामकुमार,चालक सुरेंद्र कुमार,Fm शाहिद अंसारी, दिनेश कुमार, देवेंद्र कुमार मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT