रामनगर-(BREAKING) दुकान ( खोके) मे लगी आग,फायर सर्विस रामनगर के द्वारा बचाई गई लाखो की संपत्ति।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-(BREAKING) दुकान ( खोके) मे लगी आग,फायर सर्विस रामनगर के द्वारा बचाई गई लाखो की संपत्ति।।

फायर सर्विस रामनगर के द्वारा बचाई गई लाखो की संपत्ति।।

आज गुरुवार को ऑस्कर 07 द्वारा फायर स्टेशन रामनगर को सूचना प्राप्त हुई कि रामनगर मै पुरानी तहसील के पास मैन मार्केट मै दुकान आग लगी है।

यह भी पढ़ें 👉  जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के तहत रामनगर मालधनचौड़ में लगा शिविर, 79 शिकायतें दर्ज, 70 का मौके पर समाधान

सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन रामनगर से एक मोटर फायर इंजन व एक टाटा जुनून मय आवश्यक उपकरणों के साथ उक्त घटना स्थल की रवाना हुए।

यह भी पढ़ें 👉  युवती के साथ बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

मौके पर जाकर देखा तो आग दुकान( खोके)मै लगी हुई थी जिसे FSSO के नेतृत्व मै fs यूनिट द्वारा त्वरित कार्य करें हुए टाटा जुनून से एक होजरील की सहायता को समय रहते आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मौसम ने बदली दिशाः इन दिन से बारिश और बर्फबारी का अनुमान

बाद समाप्त अग्निशमन कार्य कर FS यूनिट वापस स्टेशन रामनगर उपस्थित हुए।

उपस्थित जन समूह द्वारा फायर स्टेशन रामनगर की त्वरित कार्यवाही को देखते हुए भूरी भूरी प्रशंसा की गई।

Ad_RCHMCT