रामनगर-अवैध खनन को लेकर प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी के निर्देशन मे बनी टीम की लगातार जारी है देर रात प्रभागीय वनाधिकारी,उप प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर तथा वनक्षेत्राधिकारी बन्नाखेड़ा के निर्देशन में छोई मोड़ से वाहन चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UP22AT-7687 को रायल्टी में दर्ज मात्रा से अधिक उपखनिज ले जाते हुए पकड़ा उपरोक्त वाहन को वन अभिरक्षा में लेकर बन्नाखेड़ा रेंज परिसर में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है।
वहीं गुलजार पुर N 2वन क्षेत्र में अवैध खनन करते हुए पकड़ा गया है जिसे वन अभिरक्षा में गुलजार पुर वन चौकी में विधिक कार्यवाही हेतु खड़ा किया गया है कार्यवाही में रामनगर रेंज और वन सुरक्षा बल के कर्मचारी , अधिकारी शामिल थे।


