रामनगर-(BREAKING) यहाँ कमरे मे व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप,जांच में जुटी पुलिस।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-(BREAKING) यहाँ कमरे मे व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप,जांच में जुटी पुलिस।।

रामनगर-आज बुधवार को पुलिस चौकी पिरुमदारा थाना रामनगर में सुचना प्राप्त हुयी कि ग्राम दुलेपुरी पीरुमदारा में एक मकान में एक व्यक्ति का शव पड़ा है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: किचन में जली हालत में मिला व्यक्ति का शव

उक्त सूचना पर थाना स्थानीय से व0उ0नि0 प्रेम विश्वकर्मा तथा उ0नि0 राजेश जोशी प्रभारी चौकी पीरुमदारा मौके पर पहुंचे तो ग्राम दुलेपुरी में एक मकान में कमरे में एक व्यक्ति का शव पड़ा था, कमरा अन्दर से बन्द था।

कमरे का दरवाजा खोला गया तो कमरे के अन्दर अनिल लाल पुत्र जसपाल लाल निवासी देवगढ़ रुद्रप्रयाग उम्र 30 वर्ष का शव पड़ा था।

यह भी पढ़ें 👉  जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के तहत रामनगर मालधनचौड़ में लगा शिविर, 79 शिकायतें दर्ज, 70 का मौके पर समाधान

जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति पीरुमदारा में प्रतिष्ठान मंगलम स्वीट्स में काम करता था।

तथा भोलादत्त पुत्र सुरेश चन्द 3 निवासी दुलेपुरी बेनीबिहार पीरुमदारा रामनगर के मकान में किराये पर कमरा लेकर रहता था । प्रथम दृष्टया मृत्यु के कारणों का पता नहीं चल सका है । बाद पंचायतनामा मृतक का शव मोर्चरी रामनगर में रखा गया है ।

Ad_RCHMCT